ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स नहीं रहे। शनिवार रात टाउन्सविले में एक कार दुर्घटना में साइमंड्स का निधन हो गया। इस दुखद सूचना से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई।जानकारी के मुताबिक, एंड्रयू साइमंड्स की कार शनिवार रात हादसे का शिकार हो गई। स्थानीय मीडिया के अनुसार साइमंड्स को बचाने के सभी प्रयास विफल रहे। पुलिस ने बताया कि एंड्रयू साइमंड्स को हादसे के दौरान काफी गंभीर चोटें
दुःखद : सड़क हादसे में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की मौत !
पुलिस के बयान के अनुसार, “शुरुआती जानकारी से संकेत मिलता है कि रात 11 बजे के बाद एलिस रिवर ब्रिज के पास हर्वे रेंज रोड पर कार चलाई जा रही थी, सड़क से हटने के बाद कार लुढकी और यह हादसा हुआ। आपातकालीन सेवाओं ने 46 वर्षीय ड्राइवर को बचाने का प्रयास किया, हालांकि उनकी चोटों के कारण उनकी मृत्यु हो गई। फोरेंसिक क्रैश यूनिट जांच कर रही है।
एंड्रयू साइमंड्स के करियर
एंड्रयू साइमंड्स एक शानदार खिलाड़ी थे। उन्होंने 198 वनडे मैचों में 5088 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक और 30 अर्धशतक शामिल है। एंड्रयू साइमंड्स एक ऑलराउंडर खिलाड़ी थे जो अपने खेल के समय 133 विकेट भी लिए हैं। वहीं अगर बात करेंगे टेस्ट मैच की तो उन्होंने कुल 26 मैच खेले थे जिसमें 1462 रन बनाए थे। इसके साथ उन्होंने 24 विकेट भी लिए थे। साइमंड्स 14 टी20 इंटरनेशनल मैच के साथ घरेलू मैच भी खेल चुके हैं।
https://sangrahnews.com/wp-admin/post.php?post=305&action=edit