JIO 590 रुपए में 112 दिन तक
JIO JIO PLANT Latest News

JIO 590 रुपए में 112 दिन तक सबकुछ अनलिमिटेड फ्री, ऐसे करें प्लान को एक्टिवेट Sangrahnews.com

लाइफ में ऑक्सीजन और पानी के साथ मोबाइल का इंटरनेट भी बेहद जरुरी हो गया है। हर कोई व्यक्ति अपना मोबाइल रिचार्ज करने से पहले यही सोचता है कि मुझे कालिंग के साथ ये तमाम सुविधाएं भी फ्री मिले। ज्यादा से ज्यादा इंटरनेट कम पैसे में लेने की भी होड़ मची हुई है। कालिंग तो सभी कंपनियां फ्री में दे देती है, लेकिन इंटरनेट प्लान में अच्छी खासी कमाई कर लेती है। ऐसे में आज के टाइम में इंटरनेट सबके लिए सांस लेने जैसा जरूरी हो गया है. अगर आप जियो यूजर हैं तो हम आपको एक जिओ के शानदार प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. जो हाल ही में अभी ग्राहकों के लिए आया है. ऐसे में जियो का यह प्लान आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है

JIO 2.5 GB Recharge

LPG Cylinder: बड़ी खुशखबरी! गैस सिलेंडर के दामों में tआई तगड़ी गिरावट!, महज 700 रुपये में पहुंचेगा आपके घर

|अगर आप लंबे समय की वैलिडिटी के लिए एक अच्छा और सस्ता प्लान देख रहे हैं. तो आप जिओ के इस प्लान को आराम से करा सकते हैं. जिओ के इस प्लान की रिचार्ज की कीमत 590 रुपए है. इस प्लान में आपको 112 दिन की वैधता मिलती है. जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉल मिलती हैं. इस प्लान में आपको सिर्फ 6 जीबी डाटा में मिलता है. जिसमें कोई रोजाना डेली लिमिट की सुविधा नहीं होती और यह 6GB इंटरनेट की सुविधा को लेकर 84 दिन तक के लिए ही सीमित रहती है.
हालांकि इस प्लान में आपको रिचार्ज करने के बाद एक हजार मैसेजेस फ्री मिलते हैं. जो कुल 84 दिन के लिए उपलब्ध होते हैं. इसके अलावा आप को जिओ के दूसरे जैसे जिओ टीवी, जिओ सिनेमा, जिओ सिक्योरिटी और जिओ क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. ऐसे में अगर आप इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं तो जिओ का यह प्लान आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है. बता दें रिलायंस जिओ अपने यूजर्स के लिए नए नए प्लान ऑफर लाता रहता है. वही बड़ी मात्रा में लोग जियो का इस्तेमाल करते हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *